बाराबंकी: नगर की केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार की पिछले काफी समय से जर्जर हो चुकी कई दुकानों को जमींदोज कर दिया गया. इस दौरान प्रशासन को दुकानदारों का विरोध झेलना पड़ा. हालांकि प्रशासन ने दुकानदारों को अपना व्यापार करने के लिए दूसरा स्थान देने की बात कही है.
प्रशासन ने जर्जर दुकानों को गिराया
- जिला प्रशासन नगर से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चला रखा है.
- बुधवार को अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका टीम को उपभोक्ता भंडार के पास अतिक्रमणकारियों ने विरोध कर वापस कर दिया.
- गुरुवार को पूरे दलबल के साथ टीम बेगमगंज स्थित उपभोक्ता भंडार पहुंची.
- इस दौरान वहां के अतिक्रमण को हटाया गया.
- जर्जर दुकानों को खाली कराने की कोशिश की गई तो एक बार फिर विरोध शुरू हुआ.