उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 6, 2019, 12:56 PM IST

ETV Bharat / state

बाराबंकी में जर्जर दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

यूपी के बाराबंकी में जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चला रखा है. इसी के तहत प्रशासन ने उपभोक्ता सहकारी भंडार की जर्जर दुकानों को बुलडोजर की सहायता से गिराया. हालांकि प्रशासन ने इन दुकानों में व्यापार कर रहे दुकानदारों के लिए कहीं दूसरी जगह व्यवस्था करने की बात कही है.

etv bharat
जर्जर दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर.

बाराबंकी: नगर की केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार की पिछले काफी समय से जर्जर हो चुकी कई दुकानों को जमींदोज कर दिया गया. इस दौरान प्रशासन को दुकानदारों का विरोध झेलना पड़ा. हालांकि प्रशासन ने दुकानदारों को अपना व्यापार करने के लिए दूसरा स्थान देने की बात कही है.

जर्जर दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर.


प्रशासन ने जर्जर दुकानों को गिराया

  • जिला प्रशासन नगर से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चला रखा है.
  • बुधवार को अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका टीम को उपभोक्ता भंडार के पास अतिक्रमणकारियों ने विरोध कर वापस कर दिया.
  • गुरुवार को पूरे दलबल के साथ टीम बेगमगंज स्थित उपभोक्ता भंडार पहुंची.
  • इस दौरान वहां के अतिक्रमण को हटाया गया.
  • जर्जर दुकानों को खाली कराने की कोशिश की गई तो एक बार फिर विरोध शुरू हुआ.

इसे भी पढ़ें:- अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जल्द चलेगा अभियान : डॉ. अनूप चंद पांडे

प्रशासन को सख्त रुख अपनाते देख अतिक्रमणकारियों ने अपना सामान हटाया. दुकानें जर्जर हो चुकी थीं. उपभोक्ता भंडार के सचिव ने इन दुकानों को गिराने के लिए प्रशासन को पत्र भी लिखा था. हालांकि प्रशासन ने इन दुकानों में व्यापार कर रहे दुकानदारों के लिए कहीं दूसरी जगह व्यवस्था करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details