बाराबंकी: बिना सुरक्षा किट दिए गहरे नाले में उतार दिए गए 6 से अधिक मजदूर - नालों की सफाई
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में नाले की सफाई के लिए लगभग 6 से अधिक मजदूर खतरा उठाने को तैयार हो गए. विभाग ने मजदूरों को बिना कोई सुरक्षा किट दिए इन्हें गहरे नाले में उतार दिए.
नाले के सफाई के लिए उतारे गए मजदूर
बाराबंकी: पेट पालने के लिए मजदूर बड़े से बड़ा खतरा भी उठाने को तैयार है. यहां जमुरिया नाले की सफाई के लिए 6 से अधिक मजदूर खतरा उठाने को तैयार हो गए. हैरानी की बात तो यह है कि सिचाई विभाग के अधिकारियों ने बिना कोई सुरक्षा किट दिए इन्हें गहरे नाले में उतार दिए.
- मजदूर पेट पालने के लिए बड़े से बड़ा खतरा उठाने को तैयार रहते हैं.
- नाले की सफाई के लिए 6 से अधिक मजदूर खतरा उठाने को तैयार हो गए.
- साफ-सफाई की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग बाढ़ खंड की है.
- पिछले वर्ष साफ-सफाई न होने से नाले ने कहर ढा दिया था.
- कई मोहल्ले पानी से डूब गए थे.
- बारिश शुरु हो गई, लेकिन अभी तक सफाई नहीं हो सकी है.
- विभाग ने 6 से अधिक मजदूरों को बिना कोई सुरक्षा किट दिए गहरे नाले में उतार दिया.
- नाले में विषैले जीव जंतु हो सकते हैं, जिससे मजदूरों की जान भी जा सकती है.