उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट में मददगार साबित हो रहे हैं मोबाइल एटीएम वैन - mobile atm van being run by cooperation of nabard

डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक ने अपनी मोबाइल एटीएम वैन की सेवाएं बढ़ा दी हैं. नाबार्ड के सहयोग से चलाई जा रही इस वैन के एटीएम में किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. नगर ही नहीं आसपास के इलाकों में घूम-घूम कर ये वैन लोगों को उनके स्थान पर जाकर कैश निकालने की सुविधा दे रही है ताकि लॉक डाउन का पालन होता रहे.

कोरोना संकट में मददगार साबित हो रहे हैं मोबाइल एटीएम वैन
कोरोना संकट में मददगार साबित हो रहे हैं मोबाइल एटीएम वैन

By

Published : Apr 8, 2020, 8:26 PM IST

बाराबंकीः लॉक डाउन के चलते वैसे तो ज्यादातर लेन देन डिजिटल में हो रहे हैं फिर भी आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक ने अपनी मोबाइल एटीएम वैन की सेवाएं बढ़ा दी हैं. नाबार्ड के सहयोग से चलाई जा रही इस वैन के एटीएम में किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. नगर ही नहीं आसपास के इलाकों में घूम-घूम कर ये वैन लोगों को उनके स्थान पर जाकर कैश निकालने की सुविधा दे रही है ताकि लॉक डाउन का अनुपालन होता रहे और लोग सड़कों पर न निकले.

कोरोना संकट में मददगार साबित हो रहे हैं मोबाइल एटीएम वैन

कोरोना संकट की इस घड़ी में डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की मोबाइल एटीएम वैन लोगों के लिए खासी मददगार साबित हो रही है. यह वैन न केवल कैश निकालने की सुविधा दे रही है बल्कि लोगों को कोरोना संकट से बचने के लिए जागरूक भी कर रही है. अत्याधुनिक मशीनों से लैस इस वैन में लगी एलसीडी पर कोरोना से बचाव के तौर तरीके भी बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details