बलियाः बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में बीजेपी कार्यकर्ताओं का अपमान हो रहा है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों पर स्वेच्छाचारी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी अपने मन को ही कानून बनाने में लगे हुए हैं.
बलिया पुलिस पर बीजेपी विधायक ने उठाया सवाल. खामियाजा भुगतने की चेतावनी
बैरिया विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने बड़ा बयान जारी करते हुए अपने ही सरकार के शीर्ष नेतृत्व को आड़े हाथों लिया और नसीहत भी दे डाली. बलिया पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने अपनी ही सरकार पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व अपने अधिकारियों के मनमानी आचरण पर नियन्त्रण नहीं की तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
बलिया पुलिस की कड़ी निंदा
सुरेंद्र सिंह कहा कि अधिकारी स्वेच्छाचारी हो गए हैं और जो उनके मन में आ रहा है वही उनका संविधान है. नाराज विधायक ने बलिया पुलिस पर एक विवेक कौशिक नामक नेता को जमानत कराने के बावजूद गिरफ्तार करने का भी आरोप लगाया है. इस मामले में सुरेंद्र सिंह ने बलिया पुलिस की कड़ी निंदा की है. कहा इसमें भारतीय जनता पार्टी को कितना लाभ होगा ये तो भगवान ही जानता है. अपनी ही सरकार की निंदा करते हुए उन्होंने यहां तक कह डाला कि हमारी सरकार में कार्यकर्ताओं का भी अपमान हो रहा है. पुलिस वाले अपने मनमानी आचरण प्रस्तुत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः- फटा कुर्ता दिखाते हुए सड़क पर लेटे बीजेपी विधायक, SP पर पिटाई का आरोप
प्रतापगढ़ में भी पुलिस पर सवाल
वहीं बीते दिनों प्रतापगढ़ के रानीगंज से बीजेपी विधायक धीरज ओझा कुर्ता लहराते हुए सड़क पर लेट गए थे. विधायक ने प्रशासन पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रतापगढ़ के एसपी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से जान का खतरा बताया है.