उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात चोर दे रहे लगातार वारदात को अंजाम, पुलिस पकड़ने में नाकाम - डेढ़ लाख रुपयों की चोरी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत की मेंथा आयल पर हाथ साफ कर दिया. अज्ञात चोर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच में जुट गई.

बाराबंकी समाचार.

By

Published : Sep 1, 2019, 6:00 AM IST

बाराबंकी:जिले में बीती रात अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपयों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. हालांकि पुलिस की उदासीनता के चलते कस्बे में भी करीब 24 साइकिलें चोरी हो चुकी है, जिनको पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है.

मामले की जानकारी देते पीड़ित.


क्या है पूरा मामला
मामला थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम बन्नी रोशनपुर का है. यहां शुक्रवार रात पीड़ित राम मनोहर के घर पर अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत की मेंथा आयल पर हाथ साफ कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया. यही नहीं लगभग 24 साइकिलें कस्बा फतेहपुर से चोरी कर ली गई है. अज्ञात चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद भी हो चुके हैं. फिर भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है.

पढ़ें-बाराबंकी: ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में संदिग्ध पाउडर मिलने से मचा हड़कंप


पीड़ित मनोहर ने प्रार्थना पत्र देकर मामले की शिकायत थाना कोतवाली फतेहपुर में की. थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

पीड़ित द्वारा दिया गया शिकायत पत्र.

ABOUT THE AUTHOR

...view details