उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: अयोध्या भूमि विवाद को लेकर प्रशासन सतर्क, आपसी सौहार्द बनाने की अपील

अयोध्या विवाद में अंतिम फैसला आने से पहले बाराबंकी में सभी धर्मों के लोगों की एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को आपसी सौहार्द बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों को अफवाहों और सोशल मीडिया से दूर रहने की अपील की.

सोशल मीडिया से दूर रहने की प्रशासन की अपील .

By

Published : Nov 3, 2019, 11:02 PM IST

बाराबंकी: भूमि विवाद को लेकर आने वाले फैसले के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. प्रशासन न केवल जनता का मूड भांप रहा है, बल्कि आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए हिदायतें भी दे रहा है. इसी कड़ी में रविवार को नगर के सिटी इंटर कॉलेज के फजलुर्रहमान पार्क में सभी धर्मों के लोगों की एक बड़ी बैठक बुलाई गई, जिसमें लोगों को आपसी सौहार्द बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

सोशल मीडिया से दूर रहने की प्रशासन की अपील .
सोशल मीडिया से दूर रहने की प्रशासन की अपील
नगर के फजलुर्रहमान पार्क में आयोजित बैठक में सभी धर्मों के लोगों ने एक राय होकर ये वादा किया कि फैसला किसी के भी हक में हो हम अपने जिले का माहौल खराब नहीं होने देंगे. इस मौके पर जिला प्रशासन ने लोगों को अफवाहों और सोशल मीडिया से दूर रहने की अपील की. प्रशासन ने नगर के सभी 29 वार्डों के सभासदों को निर्देश दिए कि वे अपने वार्ड के सभी अवांछनीय लोगों पर नजर रखें. कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की किसी आशंका पर प्रशासन को खबर दी जाए.

लोगों ने कहा हम दिखाएंगे गंगा जमुनी तहजीब
बैठक में मौजूद सभी धर्मों के लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि उनका जिला हमेशा से ही गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल रहा है. यहां हर कोई मिलजुल कर रहता है. इसलिए फैसला जो भी होगा सभी उसे खुशी-खुशी मानेंगे. प्रशासन ने भी लोगों से अमन चैन और भाई चारे को बनाए रखने में पूरा सहयोग देने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details