कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बाराबंकी घटना को दु:खद बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बाराबंकी में एक परिवार ने आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर ली. पूरे देश के लोग इस संकट में रोजी-रोटी, रोजगार, व्यापार, बच्चों की फीस, खेती-किसानी और कर्ज जैसी तमाम समस्याओं से आम लोग जूझ रहे हैं.
बाराबंकी: पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर पति ने लगाई फांसी - barabanki police
17:10 June 05
बाराबंकी सुसाइड मामले में प्रियंका ने बताया सरकार की नीयत में खोट
16:53 June 05
बाराबंकी सुसाइड मामले में अखिलेश यादव ने जताया दु:ख
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीटकर भाजपा सरकार से तत्काल लोगों के खाने और कमाने का इंतजाम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूख से लोगों का मरना रुकना चाहिए.
13:09 June 05
यूपी के बाराबंकी जिले में दिल दहला देने वाली एक वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. यहां के एक युवक ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगा ली.
बाराबंकी:बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली इलाके के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित सफेदाबाद में एक युवक ने अपने तीन बच्चों और पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगा ली. मृतक ने डायरी में सुसाइड नोट में कर्ज के दबाव की बात लिखी है. युवक पर काफी कर्ज था. फिलहाल पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी हुई है.
दरअसल नगर कोतवाली के सफेदाबाद गांव के रहने वाले भुवन मोहन शुक्ला का बेटा विवेक शुक्ला अपनी पत्नी अनामिका वर्मा, 10 वर्ष के बेटी पोयम, 7 वर्ष की बेटी रितु और 5 वर्ष के बेटे बबल शुक्ला के साथ रहता था. माता-पिता और एक भाई मोहित अलग रहते थे. शुक्रवार को करीब दस बजे विवेक शुक्ला की मां छत पर कपड़ा उतारने गई तो विवेक शुक्ला के कमरे की तरफ से बदबू आ रही थी.
संदेह होने पर वह नीचे आई और पन्नी हटाकर देखा तो विवेक फंदे से लटक रहा था. घबराए परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का हाल देखकर सबके पैरों तले जमीन खिसक गई. एक बेड पर अनामिका और दो बच्चे फिर अगले हिस्से में तीसरा बच्चा खून से लथपथ पड़े थे. इस खबर की जानकारी पर हड़कम्प मच गया. सूचना पर पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-अंबेडकर नगर: जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीणों और पुलिस में झड़प
विवेक शुक्ला ने 10 वर्ष पूर्व जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहगंज की रहने वाली अनामिका वर्मा के साथ विवाह किया था. विवेक शुक्ल पहले मोबाइल का काम करता था, लेकिन बाद में गैराज का काम करने लगा. विवेक शादी के बाद से ही घर से अलग रह रहा था. पुलिस के मुताबिक विवेक ने डायरी में कर्जदार होने की बात लिखी है.
पक्का घर और घर मे लगा एसी उसकी आर्थिक स्थिति को बता रहा है, लेकिन डायरी में उसने अपने को कर्जदार होने की बात लिखी है. फॉरेंसिक टीम को मौके से दो मोबाइल, एक चाकू मिला है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले विवेक ने तीनों बच्चों और पत्नी की हत्या की फिर खुद फांसी से लटक गया. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.