उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: गोमती नदी किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - बाराबंकी में युवक की हत्या

यूपी के बाराबंकी जिले में तीन दिन पहले एक निमंत्रण में गए युवक का शव गोमती नदी के पलौली घाट पर बरामद हुआ है. वहीं युवक की बाइक दूसरे थाना क्षेत्र में मिली है. युवक की मौत को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

body found from gomati river
गोमती नदी किनारे जमा हुई भीड़

By

Published : Sep 16, 2020, 7:15 PM IST

बाराबंकी: जिले के असंदरा थाना क्षेत्र के गोमती नदी के पलौली घाट के किनारे बुधवार को एक युवक का शव बरामद हुआ. शव देखकर आस-पास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ नदी किनारे जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त सुबेहा थाना क्षेत्र के रुकुनुद्दीनपुर निवासी पवन कुमार सिंह के रूप की है.

घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि बीते 14 सितम्बर की शाम पवन कुमार सिंह ग्राम प्रधान दीपू के साथ अमेठी जिले में एक निमंत्रण में जा रहे थे. उसी रात करीब साढ़े दस बजे पवन ने अपने घर फोन कर बताया कि वे लोग निमंत्रण से वापस आ रहे हैं. मोबाइल में बैटरी न होने से मोबाइल बंद हो सकता है, जिसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया.

परिजनों के मुताबिक जब देर रात तक पवन घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. अगले दिन परिजन पवन की तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित थे कि बुधवार को असंदरा थाना क्षेत्र के पलौली घाट पर उसका शव गोमती नदी में उतराता देखा गया, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पवन की मोटरसाइकिल हैदरगढ़ कोतवाली अंतर्गत टीकाराम बाबा के पुल के पास से बरामद हुई है. पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है. मृतक पवन सिंह के बड़े भाई विजय करम सिंह ने बताया कि परिवार में पत्नी, एक 10 वर्षीय पुत्री और छह वर्षीय पुत्र है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details