उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: जुलूस ए गौसिया में मोहब्बत और भाईचारे का दिया संदेश

बाराबंकी जिले में हजरत अब्दुल कादिर जिलानी की याद में ग्यारहवीं शरीफ को ऐतिहासिक रूप से जुलूस निकाला गया. यह जुलूस शहर के कई स्थानों से निकाला गया.

etv bharat
जुलूसे गौसिया में मोहब्बत और भाईचारे का दिया संदेश

By

Published : Dec 10, 2019, 3:16 PM IST

बाराबंकी: हजरत अब्दुल कादिर जिलानी की याद में ग्यारहवीं शरीफ को निकलने वाला ऐतिहासिक जुलूस बाराबंकी में परम्परागत रूप से निकाला गया. नगर के फजलुर्रहमान पार्क से निकला ये जुलूस सट्टी बाजार, ईदगाह चौराहा, राजकमल, छाया, बेगमगंज, धनोखर और घण्टाघर होते हुए फिर वहीं पार्क में आकर खत्म हुआ. रास्ते मे जगह-जगह लोगों ने सलाम पढ़े और गौसुल आजम की सच्चाई और ईमानदारी को बयान किया.

भाईचारे के साथ रहने की अपील
मो. शेख अब्दुल कादिर जिलानी को गौस ए आजम और बड़े पीर के नाम से भी जाना जाता है. अरबी महीने की ग्यारहवीं उर्स सानी 470 हिजरी में पर्शिया के गिलान जिले में पैदा हुए. अब्दुल कादिर जिलानी को इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब की वंशावली से जोड़ा जाता है. बगदाद में उनका मकबरा स्थित है. मुस्लिम धर्म के लोग उनको बड़ी अकीदत से याद करते हैं और उनकी याद में हर वर्ष ग्यारहवीं मनाते हैं. उनकी सच्चाई और ईमानदारी को याद कर उसी रास्ते पर चलने की शपथ लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details