बाराबंकी:अयोध्या से लखनऊ लौट रही एक बोलेरो गाड़ी की बस से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सिंचाई विभाग के चार कर्मचारी अयोध्या से लखनऊ लौट रहे थे, जहां बाराबंकी में वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए.
बाराबंकी: सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की गाड़ी बस से टकराई - सड़क हादसा
यूपी के बाराबंकी जिले में बोलेरो गाड़ी की बस से टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि बोलेरो में सिंचाई विभाग के कर्मचारी थे, जो अयोध्या से लखनऊ लौट रहे थे. दुर्घटना में बोलेरो चालक की मौत हो गई.
सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की गाड़ी बस से टकराई
बोलेरो गाड़ी चला रहे चालक अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद, गौतेंद्र और बृजेश बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. हालांकि बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए. बोलेरो में सवार सभी युवक सिंचाई विभाग के कर्मचारी हैं.
Last Updated : Sep 18, 2020, 1:12 PM IST