बाराबंकी: जिले में पिछले कुछ महीनों से मच्छरों को भगाने के लिए फागिंग नहीं हो रही है. लोगों ने आरोप लगाया है की उनके मोहल्ले में पिछले कई महीनों से मच्छरों को भगाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई. प्रशासन का कहना है कि रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन फागिंग होती है. अब सवाल यह है कि अगर फागिंग होती है तो लोग देख क्यों नहीं पाते.
जिले केमुख्यालय को नवाबगंज नगर पालिका कहाजाता है. इसे उत्तर प्रदेश में स्वच्छता को लेकर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. लेकिन यहां पर पिछले 3 महीने से एक-दो इलाकों को छोड़ दिया जाए तो फागिंग नहीं हुई है. लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीने से यहां पर फागिंग ना होने से मच्छरों की संख्या इतनी बढ़ गई है, कि कहीं पर भी खड़ा होना मुश्किल हो गया है. ऐसे में मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है.