उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: शहर में मच्छरों का बढ़ता प्रकोप, नहीं हो रही फागिंग - यूपी न्यूज

बाराबंकी जिले को स्वच्छता को लेकर यूपी में तीसरा स्थान प्राप्त है. लेकिन लोगों का कहना है कि जिले में पिछले तीन महीनों से मच्छरों को भगाने के लिए फागिंग नहीं की गई है. वहीं प्रशासन कह रहा है कि रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन फागिंग की जाती है.

शहर में मच्छरों का बढ़ रहा प्रकोप.

By

Published : Mar 27, 2019, 5:46 AM IST

बाराबंकी: जिले में पिछले कुछ महीनों से मच्छरों को भगाने के लिए फागिंग नहीं हो रही है. लोगों ने आरोप लगाया है की उनके मोहल्ले में पिछले कई महीनों से मच्छरों को भगाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई. प्रशासन का कहना है कि रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन फागिंग होती है. अब सवाल यह है कि अगर फागिंग होती है तो लोग देख क्यों नहीं पाते.

शहर में मच्छरों का बढ़ रहा प्रकोप.

जिले केमुख्यालय को नवाबगंज नगर पालिका कहाजाता है. इसे उत्तर प्रदेश में स्वच्छता को लेकर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. लेकिन यहां पर पिछले 3 महीने से एक-दो इलाकों को छोड़ दिया जाए तो फागिंग नहीं हुई है. लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीने से यहां पर फागिंग ना होने से मच्छरों की संख्या इतनी बढ़ गई है, कि कहीं पर भी खड़ा होना मुश्किल हो गया है. ऐसे में मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है.

नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी संगीता कुमारी ने बताया कि रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन फागिंग की जाती है. जनता से पूछने पर यह सामने आया कि उनके इलाकों में पिछले कई महीनों से फागिंग नहीं हुई है. अधिशासी अधिकारी ने यह भी बताया कि अगर किसी प्रकार की शिकायत होती है, तो वह इसको संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई भी करेंगी.

नगर पालिका से बिल्कुल सटे हुए इलाके सत्यप्रेमी नगर के निवासी आरपी सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने से ज्यादा समय से किसी भी प्रकार की फागिंग या दवा का छिड़काव नहीं किया गया है. वहीं दूसरी तरफ सत्यप्रेमी नगर से प्रिंसी गुप्ता ने बताया कि लगभग 3 महीने से ज्यादा समय से किसी भी प्रकार की फागिंग नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details