बाराबंकी:जिले में निकाह के महज डेढ़ महीने बाद ही दहेज लोभी पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं पति ने पत्नी को जबरन घर से बाहर निकाल दिया. वहीं, पीड़िता ने पति पर बलात्कार और अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाने का आरोप भी लगाया है. थाने पर कोई सुनवाई न होने पर परेशान पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.
कुर्सी थाना क्षेत्र के टिकैतगंज निवासी पीड़िता नसरीन का निकाह 17 मई 2023 को टिकैतगंज निवासी मो. इमरान के साथ हुआ था. नसरीन का आरोप है शादी के बाद से ही पति इमरान उनके भाई अनीस, शहनाज, साहबे आलम और सुफियान उसे दहेज के रूप में एक लाख रुपए मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. इसी के साथ उसे मानसिक और शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित करने लगे.
नसरीन का कहना है कि करीब 20 दिन पहले दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी. इसके बाद पति ने उसके साथ बलात्कार किया साथ ही अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध भी बनाए. हद तो तब हो गई जब पति ने रात भर बिना कपड़ों के उसे सबके सामने रखा. इसके बाद सुबह नसरीन को तीन तलाक देकर उसकी बहन के घर छोड़ कर चला गया.