उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाह के महज डेढ़ माह बाद पति ने तीन तलाक देकर पत्नी को घर से निकाला - husband gave divorce to wife in barabanki

बाराबंकी में शादी के कुछ समय बाद ही पति ने दहेज की मांग करते हुए पत्नी को तीन तलाक दे दिया. वहीं, पत्नी ने भी पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल, पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

बाराबंकी
बाराबंकी

By

Published : Jul 29, 2023, 10:39 PM IST

बाराबंकी:जिले में निकाह के महज डेढ़ महीने बाद ही दहेज लोभी पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं पति ने पत्नी को जबरन घर से बाहर निकाल दिया. वहीं, पीड़िता ने पति पर बलात्कार और अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाने का आरोप भी लगाया है. थाने पर कोई सुनवाई न होने पर परेशान पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

कुर्सी थाना क्षेत्र के टिकैतगंज निवासी पीड़िता नसरीन का निकाह 17 मई 2023 को टिकैतगंज निवासी मो. इमरान के साथ हुआ था. नसरीन का आरोप है शादी के बाद से ही पति इमरान उनके भाई अनीस, शहनाज, साहबे आलम और सुफियान उसे दहेज के रूप में एक लाख रुपए मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. इसी के साथ उसे मानसिक और शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित करने लगे.

नसरीन का कहना है कि करीब 20 दिन पहले दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी. इसके बाद पति ने उसके साथ बलात्कार किया साथ ही अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध भी बनाए. हद तो तब हो गई जब पति ने रात भर बिना कपड़ों के उसे सबके सामने रखा. इसके बाद सुबह नसरीन को तीन तलाक देकर उसकी बहन के घर छोड़ कर चला गया.

नसरीन ने बताया कि 22 जुलाई को उसने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मजबूरन 25 जुलाई को नसरीन ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुर्सी थाने में पति मो. इमरान, भाई मो. अनीस, शहनाज, साहबे आलम और सुफियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष कुर्सी प्रदीप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले में की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बेटी का इलाज कराने के लिए कहा तो पति ने फोन पर सऊदी अरब से दिया तीन तलाक

यह भी पढ़ें: तीन तलाक पीड़िता निदा खान ने यूसीसी का किया समर्थन, प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details