बाराबंकी: मामला जिले के नगर कोतवाली के बड़ेल पुलिस चौकी के पास राधे नगर इलाके का है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक हजार पेटी अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. पिछले काफी अरसे से ये काला कारोबार नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गोडाउन से संचालित किया जा रहा था.
बाराबंकी: अवैध शराब का जखीरा बरामद, 3 गिरफ्तार - शराब बरामद
बाराबंकी पुलिस ने एक हजार पेटी अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध शराब का जखीरा बरामद.
क्या है पूरा मामला-
- नगर कोतवाली के बड़ेल पुलिस चौकी के पास राधे नगर इलाके का मामला है.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी गोडाउन के अंदर शराब का जखीरा बरामद किया है.
- पुलिस ने एक हजार पेटी अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है.
- गोडाउन में कई ब्रांडों की एक हजार से ज्यादा शराब की पेटियां रखी मिली हैं.
- गैर प्रांतों से लाकर शराब की बोतल का लेबल बदलकर बाराबंकी और आसपास के जिलों में बेचा जाता था.
- पिछले काफी अरसे से ये काला कारोबार नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गोडाउन से संचालित किया जा रहा था.
- पुलिस ने मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
- एक अभियुक्त अपनी कार छोड़कर फरार हो गया.
- मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस कप्तान ने मौका मुआयना भी किया.
बीते दिनों जहरीली शराब कांड में जिले के 27 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे सिंडिकेट की छानबीन की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
-आकाश तोमर, पुलिस अधीक्षक