उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: घाघरा के किनारे गांवों में धधक रहीं कच्ची शराब बनाने की भट्ठियां

सोमवार को बाराबंकी पुलिस ने अचानक जिले में छापेमारी का अभियान चलाया. इस कार्रवाई के पीछे का कारण जिले में बढ़ रहे अवैध कच्ची शराब बनाने का कारोबार था. इस छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद की.

etv bharat
बाराबंकी: घाघरा के किनारे गांवों में धधक रही कच्ची शराब बनाने की भट्ठियां

By

Published : Dec 3, 2019, 1:07 PM IST

बाराबंकी: सोमवार को पुलिस ने अचानक जिले में छापेमारी का अभियान चलाया. इस कार्रवाई के पीछे का कारण जिले में बढ़ रहे अवैध कच्ची शराब बनाने का कारोबार था. अचानक हुई इस छापेमारी से इस कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद शराब बना रहे लोग वहां से भाग निकले. एक अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

कार्रवाई के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

फिलहाल पुलिस ने मौके पर से मिले 20 कुंतल लहन को नष्ट कर दिया है साथ ही फरार हुए आरोपियों की तलाश जारी है. घाघरा नदी के किनारे बसे गांवों में पिछले काफी अर्से से अवैध कच्ची शराब बनाने का कारोबार फल फूल रहा था, जिसके चलते आज मुखबिर से मिली सूचना के आघार पर टिकैतनगर थाने की पुलिस टीम ने घाघरा नदी के पास सूखीपुर चौकी के बांसगांव में अचानक छापेमारी की तो हड़कंप मच गया.

टीम ने जब वहां का हाल देखा तो वह हैरान ही रह गए. शराब की भट्ठियां धधक रही थीं. खूब जोरों-शोरों से कच्ची शराब बनाई जा रही थी. भारी पुलिस बल को देख सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए, जबकि एक अभियुक्त राजेश निषाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. छापेमारी की इस कार्रवाई में पुलिस को 310 लीटर अवैध कच्ची शराब, तकरीबन 20 कुंतल लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं, जिसे नष्ट कर दिया गया है. फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details