उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी के ढाबे पर हुई मारपीट मामले में होटल मैनेजर ने भी दर्ज कराई FIR

बाराबंकी में ढाबे पर मारपीट मामले में अब होटल मैनेजर ने भी FIR दर्ज करा दी है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 9:42 PM IST

बाराबंकी:लखनऊ अयोध्या हाईवे पर स्थित ढाबे में मारपीट के मामले में शुक्रवार को होटल मैनेजर ने भी FIR दर्ज करा दी है. यह घटना 25 नवंबर की है. इससे पहले मारपीट में घायल हुए युवकों के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था.

23 नवंबर की रात में लखनऊ जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी निवासी संतोष मिश्रा के बेटे इशांत मिश्रा का बुधवार को जन्मदिन था. इशांत मिश्रा अपने चचेरे भाई शौर्य मिश्रा के साथ नाना-नानी का आशीर्वाद लेने बाराबंकी आए थे. ननिहाल से घर लौटने में इन्हें देरी हो गई. वापसी में ये लड़के खाना खाने के लिए रात करीब एक बजे नगर कोतवाली के लखनऊ अयोध्या हाईवे पर सफेदाबाद के करीब स्थित कालिका हवेली रेस्टोरेंट (Kalika Haveli Restaurant) पर खाने के लिए रुके. दोनों लड़कों ने शाकाहारी भोजन का ऑर्डर दिया.

आरोप है कि खाने में मांसाहारी खाना भी परोस दिया गया था, जिसको लेकर इन लड़कों ने आपत्ति जताई. विरोध जताने पर मैनेजर समेत 20 से 25 लोग मौके पर आए और दोनों लड़कों के साथ अभद्रता करते हुए सरिया और लाठी डंडों से बुरी तरह पीटने लगे. इस दौरान मैनेजर द्वारा इशांत मिश्रा पर फायरिंग कर दी गई. लेकिन, गोली उसे नहीं लगी. वहीं, सरिया के हमले से दोनों लड़कों के सिर फट गए. मैनेजर और उसके गुर्गों ने लड़कों का मोबाइल भी छीन लिया. इशांत के पिता संतोष मिश्रा ने होटल के मैनेजर प्रवीन सिंह, दीपक यादव और 20से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास और लूट जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. उधर होटल मैनेजर प्रवीन सिंह ने भी मुकदमा दर्ज कराया है.

पढ़ें-मथुरा पुलिस के हत्थे चढ़ा कटान के लिए जा रहा गोवंश से भरा ट्रक, हड़कंप

होटल मैनेजर प्रवीन सिंह का आरोप है कि 23 नवंबर की रात में करीब 2 बजे इशांत मिश्र, शौर्य मिश्र और अभिषेक तिवारी और इनके 18 से 20 साथी नशे की हालत में आए. खाना खाते समय दारू की मांग करने लगे. होटल स्टाफ ने इन लोगों को बताया कि खाना तो मिल जाएगा, लेकिन यहां दारू शराब नहीं बिकती है. इसी बात को लेकर ये लोग मारने पीटने लगे. जिससे होटल पर दहशत का माहौल हो गया. कस्टमर इधर-उधर भागने लगे. इन लोगों ने तोड़फोड़ की और काउंटर से 28 हजार रुपए लेकर जान से मारने की धमकी देकर चले गए. मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने इशांत मिश्रा, शौर्य मिश्रा, अभिषेक तिवारी और 18 से 20 अन्य के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

पढ़ें-मेरठ के VIP इलाके में घुसा सांभर हिरन, देखें Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details