उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: स्वास्थ्य मंत्री भी रह गए आश्चर्यचकित, बोले- स्वास्थ्य विभाग ले सीख

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश सिंह सोमवार को बाराबंकी स्थित श्री राम वन कुटीर आश्रम पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने आश्रम का जायजा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश सिंह ने आंखों का इलाज करा रहे मरीजों से भी मुलाकात की.

etv bharat
हर वर्ष होते हैं पांच हजार ऑपरेशन

By

Published : Jan 20, 2020, 7:03 PM IST

बाराबंकी:जनपद में सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश सिंह श्री राम वन कुटीर आश्रम पहुंचे. जनपद के श्री राम वन कुटीर आश्रम में पिछले चालीस सालों से डॉक्टरों और सेवादार दीन दुखियों और गरीबों की आंखों की नि:शुल्क जांच कर रहे हैं.

यहां स्वास्थय मंत्री हजारों की भीड़ होने के बाद भी व्यवस्था, साफ-सफाई और हाईटेक ऑपरेशन थिएटर देख कर वह खासे प्रभावित हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों को इससे सीख लेनी चाहिए .

हर वर्ष होते हैं पांच हजार ऑपरेशन.


हर वर्ष होते हैं पांच हजार ऑपरेशन

  • जनपद मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर हंडियाकोल जंगल में स्थित है श्री राम वन कुटीर आश्रम.
  • यहां पर हर वर्ष बसन्त मास की पंचमी से पहले दस दिनों तक नि:शुल्क नेत्र कैम्प लगता है.
  • वर्ष 1981 में इस नि:शुल्क नेत्र कैम्प की शुरुआत स्वामी रामदास ने की थी.
  • हर वर्ष तकरीबन पांच हजार ऑपरेशन यहां होते हैं.
  • सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश सिंह ने आश्रम पहुंचकर वहां का हाल जाना.
  • उनके साथ दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा और सीएमओ भी पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details