बाराबंकी: जिला प्रशासन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अनोखे ढंग से याद किया है. प्रशासन ने वन विभाग के सहयोग से गांधीजी के पसंदीदा पेड़-पौधों को लगाकर गांधी उपवन का निर्माण किया है. भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को बाकायदा इस उपवन में शासन से आई अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार के नेतृत्व में 1100 पौधे लगाए. प्रशासन ने इस क्षेत्र को इकोलॉजिकली माइक्रो सिस्टम डेवलप करने की योजना बनाई है.
बाराबंकी के इस उपवन में आपको दिखेंगे गांधीजी के पसंदीदा पेड़ - barabanki fresh news
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जिला प्रशासन ने एक अनोखा ईको सिस्टम डेवलप किया है. यहां गांधी उपवन का निर्माण किया गया है. इसमें गांधीजी के पसंदीदा पौधों को लगाया गया है.
इस उपवन में आपको दिखेंगे गांधीजी के पसंदीदा पेड़.
गांधी उपवन का हुआ निर्माण
- भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ पर बाराबंकी जिला प्रशासन ने एक अनोखा ईको सिस्टम डेवलप किया है.
- मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर लखनऊ-अयोध्या हाईवे के किनारे रसौली के पास गांधी उपवन की स्थापना की गई.
- इस उपवन की खास बात यह रही कि इसमें वही पौधे लगाए गए हैं जो गांधीजी को पसंद थे.
- वन विभाग ने गांधीजी के साहित्य का गहनता से अध्ययन करने के बाद ऐसे पौधे का चयन किया.
- अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी, सीडीओ, पीएसी कमांडेंट, एडीएम,भाजपा संसद,विधायक शरद अवस्थी,विधायक सतीश शर्मा समेत तमाम लोगों ने एक साथ पौधरोपण किया.