बाराबंकी:कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी 12 अक्टूबर को बाराबंकी पहुंचे. प्रमोद तिवारी ने बीजेपी और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी में जंगल राज आ चुका है और आज-कल पुलिस वालों के निशाने बिल्कुल घुटने पर लग रहे हैं. एनकाउंटर करने में भी जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. आम आदमी उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था में डरा सहमा महसूस कर रहा है.
अपराधियों के सिर पर भाजपा नेताओं का हाथ
पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि एनकाउंटर अगर अपराधियों का हो रहा है तो स्वाभाविक तौर पर अपराध कम होने चाहिए, लेकिन अपराधियों के ऊपर भाजपा के नेताओं का हाथ है. भाजपा अपराधियों को पाल-पोस कर बड़ा कर रही है.
पुलिस का निशाना सुधरा
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा अब पुलिस का निशाना भी बढ़िया हो गया है. सीधा घुटने पर निशाना लग रहा है. यहां तक कि एनकाउंटर में सभी जातियों का ख्याल किया गया है और उसी हिसाब से एनकाउंटर किया भी जा रहा है, जिससे कोई सवाल या आवाज न उठा सके.