उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे की बीमारी से परेशान पिता ने की आत्महत्या - बाराबंकी ताजा खबर

बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर में इकलौते बेटे की बीमारी से परेशान पिता ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि बेटे की बीमारी से पिता पूरी तरह टूट गया था और वो तनाव में चल रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इकलौते बेटे की बीमारी से परेशान पिता ने की आत्महत्या.
इकलौते बेटे की बीमारी से परेशान पिता ने की आत्महत्या.

By

Published : Nov 21, 2020, 6:44 PM IST

बाराबंकी: जिले में इकलौते बेटे की बीमारी से परेशान पिता ने सदमे में आकर आत्महत्या कर ली. रात भर बेटे के करीब बैठे पिता का सुबह घर से थोड़ी दूर एक पेड़ से लटकता शव मिलने से हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को खबर दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इकलौते बेटे की बीमारी से परेशान पिता ने की आत्महत्या.

कई महीनों से बीमार था इकलौता बेटा
जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर के रहने वाले बिंद्रा प्रसाद का करीब 21 वर्षीय इकलौता बेटा मंगल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था. जिसका इलाज चल रहा था. गरीबी के चलते इलाज कराते-कराते परिवार परेशान हो गया था. दो दिन पहले मंगल की तबियत ज्यादा बिगड़ गई, तो पिता बिंद्रा ने बेटे को अस्पताल में दिखाया. जहां उसे बताया गया कि बेटे को कोरोना है.

घर लाकर हाते में बेटे को किया क्वारंटाइन
परेशान पिता बेटे को घर ले आया और घर के अहाते में उसे लिटा दिया. कोरोना की बात सुनकर बिंद्रा और दुखी हो गया. बेटे की बीमारी से वो सदमे में आ गया. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात बिंद्रा अपने बीमार बेटे के पास रहे. भोर में जब बेटे ने पीने के लिए पानी मांगा तो वो घर पानी लेने गए. थोड़ी देर बाद वह गायब हो गया. सुबह ग्रामीणों को बिंद्रा का शव घर से थोड़ी दूर एक पेड़ से लटका मिला. परिजनों ने बताया कि बेटे की बीमारी से बिंद्रा प्रसाद पूरी तरह टूट गया था और वो तनाव में चल रहा था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details