बाराबंकी: तमाम समस्याओं को लेकर प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके किसानों की जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो सोमवार को जिले के किसानों ने नगर के गन्ना संस्थान में डेरा डाल दिया. इस दौरान आक्रोशित किसानों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. किसानों ने धमकी दी कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानी, तो वह लखनऊ कूच करेंगे. किसानों के इस उग्र रूप को देखकर प्रशासन में हड़कम्प मच गया.
सोमवार को नगर के गन्ना संस्थान परिसर में किसानों का जमावड़ा लग गया. दरअसल कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी जब किसानों की सुनवाई न हुई, तो मजबूरन किसानों ने आंदोलन करने का फैसला किया. किसानों ने जिला प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की. वहीं आगामी 17 फरवरी को किसानों के साथ प्रशासन द्वारा बैठक कर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिए जाने के बाद किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त किया.