उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: किसानों ने 20 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाजी - बाराबंकी में किसानों ने किया प्रदर्शन

यूपी के बाराबंकी जिले में किसानों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की. किसानों ने अपनी 20 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

etv bharat
प्रशासन की अनदेखी से नाराज अन्नदाताओं का प्रदर्शन

By

Published : Feb 11, 2020, 10:25 AM IST

बाराबंकी: तमाम समस्याओं को लेकर प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके किसानों की जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो सोमवार को जिले के किसानों ने नगर के गन्ना संस्थान में डेरा डाल दिया. इस दौरान आक्रोशित किसानों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. किसानों ने धमकी दी कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानी, तो वह लखनऊ कूच करेंगे. किसानों के इस उग्र रूप को देखकर प्रशासन में हड़कम्प मच गया.

किसानों ने 20 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन.


सोमवार को नगर के गन्ना संस्थान परिसर में किसानों का जमावड़ा लग गया. दरअसल कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी जब किसानों की सुनवाई न हुई, तो मजबूरन किसानों ने आंदोलन करने का फैसला किया. किसानों ने जिला प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की. वहीं आगामी 17 फरवरी को किसानों के साथ प्रशासन द्वारा बैठक कर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिए जाने के बाद किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त किया.

इसे भी पढ़ें:तड़पती रही डॉल्फिन, वन विभाग नहीं बचा सका जान

दरअसल, किसानों का आरोप है कि छुट्टा जानवरों पर प्रशासन कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है. धान खरीद में अनियमितता की गई है, जिसकी जांच कराई जाए. ऐसी 20 मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई थी, लेकिन प्रशासन ने उनकी मांगें पूरी करना तो दूर, उनसे बात तक नहीं की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details