बाराबंकी:लॉकडाउन के दौरान भूतपूर्व बुजुर्ग सैनिकों को चिकित्सा सम्बन्धी कोई परेशानी न हो इसके लिए बाराबंकी की ECHS (एक्स सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम) ने खास सेवा देने का फैसला किया है. दवा के लिए बुजुर्ग और चलने फिरने में असहाय सैनिकों को पॉलिक्लीनिक तक न आना पड़े इसके लिए इन्हें लोकल परचेज की सुविधा दी गई है.
लोकल परचेज करने पर जीएसटी नम्बर के साथ विभाग में बिल जमा करने पर भुगतान ईसीएचएस करेगा. बता दें कि बाराबंकी स्थित ईसीएचएस पॉलिक्लीनिक भूतपूर्व सैनिकों के लिए ओपीडी सेवा दे रही है, जिसमें हल्की बीमारियों के मरीज अपना इलाज करवा सकते हैं. इसके साथ ही गम्भीर मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर कमांड ऑफिस लखनऊ रेफर किया जा रहा है.