बाराबंकीःअयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत बाबा बलराम दास ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अब अयोध्या में साधु-संतों में कोई विवाद नहीं है. सबका उद्देश्य एक ही है कि भगवान राम का भव्य मंदिर बने.
महंत बाबा बलराम दास से बातचीत करते संवाददाता. ईटीवी भारत ने 13 अक्टूबर को भी महंत बाबा बलराम दास का खास इंटरव्यू चलाया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बहुत जल्द अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में निर्णय होगा. साथ ही सांसद ओवैसी की बयानबाजी करने को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं.
ट्रस्ट में शामिल हो योगी-मोदी
जब उनसे पूछा गया कि जो ट्रस्ट बनना है, इसमें किन-किन लोगों को शामिल करना चाहिए तो उन्होंने बेबाकी से बताया कि सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने अधिकार दे दिया है कि वह 3 माह में ट्रस्ट बनाए और यह सरकार का काम है कि वह किन लोगों को ट्रस्ट में रखती है और किनको नहीं रखती.
बाबा बलराम दास ने बताया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्रस्ट में शामिल किया जाता है तो यह एक बहुत बढ़िया काम होगा. इससे देश का विकास होगा. अयोध्या का विकास होगा.
वहीं संतों में एक-दूसरे को लेकर हो रही बयान बाजी के सवाल के जवाब में कहा कि आरोप-प्रत्यारोप के दौर में कभी परमहंस दास जी महाराज नृत्य गोपाल दास के ऊपर आरोप लगाते हैं तो कभी नृत्य गोपाल दास परमहंस के ऊपर आरोप लगाते हैं. उन्होंने कहा कि जो साधु संतों के ऊपर इस तरीके के आरोप लग रहे हैं. वह साधु समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: बाल श्रम से मुक्ति दिलाकर लोगों को जागरूक कर रहा 'नया सवेरा'
सांसद ओवैसी को कोई नहीं जानता
बाबा बलराम दास ने बताया कि हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा जो लगातार बयानबाजी की जा रही है. वह निंदनीय है और वह अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए बयान बाजी कर रहे हैं. इनको कोई नहीं जानता. उन्हें अपनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. इस तरीके के बयानबाजी करने वालों के ऊपर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.