उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बिजली विभाग के एसडीओ ने चलाया चेकिंग अभियान, दर्ज करायी FIR

यूपी के बाराबंकी की सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के बदोसराय में बिजली विभाग के एसडीओ ने हो रही बिजली चोरी को लेकर चेकिंग अभियान चलाया. इसमें बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है.

barabanki news
बिजली विभाग के एसडीओ ने चलाया चेकिंग अभियान

By

Published : Jun 19, 2020, 1:57 AM IST

बाराबंकी: जिले की सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के बदोसराय में विद्युत विभाग के एसडीओ प्रेम प्रकाश पटेल ने चेकिंग अभियान चलाया. इसमें कई दुकानों में घरेलू कनेक्शन लिया गया था और कॉमर्शियल उपयोग कर रहे थे. जिस पर एसडीओ विद्युत विभाग प्रेम प्रकाश पटेल ने कई लोगों के ऊपर दर्ज एफआईआर दर्ज करायी.

बताते चलें कि सिरौलीगौसपुर विद्युत केंद्र से कई फीडर को सप्लाई दी जाती है, जिसमें अधिक लोड होने के कारण फाल्ट हो जाता था. एसडीओ विद्युत विभाग प्रेम प्रकाश पटेल ने देखा कि कई लोग घरेलू कनेक्शन लिए हुए हैं और वह कॉमर्शियल यूज कर रहे हैं. इसी बात को लेकर गुरुवार को बदोसराय में कई जगह जब चेकिंग की गई तो यह बात सामने निकल कर आई. उन लोगों के ऊपर एसडीओ सिरौलीगौसपुर प्रेम प्रकाश पटेल ने एफआईआर दर्ज कराई है. उन लोगों के कनेक्शन भी काट दिए, जिससे उपभोक्ताओं को सुचारु रूप से बिजली सप्लाई मिल सके.

जब विभाग के कर्मचारी चेकिंग के लिए पहुंचे और तो स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखा. विद्युत विभाग के अधिकारी पीछे नहीं हटे और बिजली चोरी करने वालों के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई. एसडीओ विद्युत विभाग प्रेम प्रकाश ने बताया कि काफी दिनों से सप्लाई सुचारू रूप से नहीं चल रही थी, जिसको देखते हुए आज बदोसराय में चेकिंग अभियान चलाया गया है. जो लोग कॉमर्शियल यूज कर रहे थे, लेकिन घरेलू कनेक्शन लिए थे. उनके ऊपर जुर्माना किया जाएगा और कुछ लोगों के ऊपर एफआईआर भी दर्ज करायी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details