बाराबंकीःजिले में बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर्स में गुरूवार को हड़कप मच गया. बिना लाइसेंस धड़ल्ले से दवाइयां बेच रहे मेडिकल स्टोर पर लगाम लगाने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की. इस दौरान एक मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस और बिना नाम के संचालित पाया गया. जिसे फौरन सीज कर दिया गया. मेडिकल स्टोर में भंडारित तकरीबन 35 हजार की दवाइयों को भी सीज कर दिया गया. वहीं, तीन संदिग्ध दवाओं के सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है.
गौरतलब है कि, जिले में अवैध तरीके से कई मेडिकल स्टोर चलाए जा रहें हैं. जिनके लाइसेंस नहीं हैं. इसके अलावा कई मेडिकल स्टोर पर मानक विहीन दवाइयां (non standard medicines) बेचने की आरोप हैं. बीते दिनों इन्हीं सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर ने बाराबंकी शहर के दो मेडिकल स्टोर सीज कर किए थे. इसी कड़ी में 28 जुलाई को शिकायत के आधार पर घुघटेर थाना क्षेत्र के पिंडसावा चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह ने छापेमारी की. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि कुछ दवाओं के सैंपल लिए गए है, रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.