उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः कब्र से निकाले गए शव का हुआ पोस्टमार्टम, पति समेत 5 पर मुकदमा दर्ज - संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

यूपी के बाराबंकी में कब्र से निकाले गए महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते शव के बिसरे को परीक्षण के लिए लखनऊ भेजा गया है. पुलिस ने मामले में परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
कब्र से निकाला गया महिला का शव.

By

Published : Dec 11, 2019, 10:37 PM IST

बाराबंकीः बीते 26 नवंबर की रात हुई महिला की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया था. तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को शव को कब्र से निकलवाकर मौत की वहज पता करने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. फिलहाल पोस्टमार्टम में महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिसके चलते शव के बिसरे को परीक्षण के लिए लखनऊ भेजा गया है.

जानकारी देते एडिशनल एसपी.

दहेज के लिए की बेटी की हत्या का परिजनों ने लगाया आरोप

  • मामला नगर कोतवाली वालदा के पीरबटावन का है.
  • यहां रहने वाले सलमान की शादी 2018 में लखनऊ के अकबरनगर निवासी रुखसार से हुई थी.
  • बीते 26 नवंबर की रात रुखसार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
  • आनन-फानन में ससुराल वालों ने मृतका को दफना दिया था.
  • मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया.
  • जिलाधिकारी के आदेश पर शव को कब्र से निकाला गया था.
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट न होने के चलते बिसरे को परीक्षण के लिए भेजा गया है.
  • वहीं पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या की आशंका पर कब्र से निकाली गई लाश

पीड़ित पक्ष ने दहेज उत्पीड़न के सबंधं में एक तहरीर दी थी, जिसके आधार पर जिलाधिकारी के आदेश पर शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया गया. साक्ष्य सकंलन किया जा रहा है, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आरएस गौतम, एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details