बाराबंकी: सोमवार को दस्तक अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत की गई.अभियान के लिए निकली दस्तक वैन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अभियान के तहत 14 सितंबर तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दिमागी बुखार के बारे में बताकर लोगों को जागरूक करेंगी.
डीएम ने दस्तक वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. बुखार से हर साल जाती है कई बच्चों की जान
उत्तर प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन जिलों में दिमागी बुखार के चलते हर वर्ष तमाम बच्चों की मौत हो जाती है. इस बुखार को जड़ से खत्म करने को लेकर योगी सरकार गम्भीर हैं. जिसके चलते अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कलराज मिश्र बोले, कहा- हमने लिया है संकल्प पीओके आएगा हिंदुस्तान में
दस्तक अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत की गई. इसके तहत 14 सितंबर तक आशा बहुएं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को दिमागी बुखार जागरूक करेंगी.
डॉ आदर्श सिंह, जिलाधिकारी
इस अभियान में कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जापानी इंसेफ्लाटिस के बचाव और बच्चो में लक्षणों की जांच करेंगे. कार्यकर्ताओं की लापरवाही रोकने के लिए अभियान की पूरी तरह से मॉनिटरिंग की जाएगी.
डॉ. रमेश चन्द्रा, सीएमओ