उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: डीएम ने ठंड के मद्देनजर रैन बसेरों का किया निरीक्षण, वितरित किया कंबल - डीएम ने किया निरीक्षण

यूपी के बाराबंकी में जिलाधिकारी ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया. डीएम ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर जरूरतमंदों में कंबल बांटे. बारिश और तेज हवा के साथ बढ़ी हुई ठंड को देखते हुए डीएम ने प्राथमिक स्तर के विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है.

etv bharat
ठंड के मद्देनजर डीएम ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया.

By

Published : Dec 14, 2019, 8:45 AM IST

बाराबंकी:बारिश और तेज हवा के कारण ठंड बढ़ गई है. मुख्यमंत्री के ठंड से बचाव के निर्देश पर डीएम ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया और कंबल बांटे. अलाव जलाने की भी व्यवस्था जिले भर में सुनिश्चित की गई. सभी नगर पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव और कंबल बांटने की व्यवस्था की गई है.

ठंड के मद्देनजर डीएम ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया.

ठंड के मद्देनजर डीएम ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण

  • रुक-रुककर हो रही बारिश ने गलन बढ़ा दी है. वहीं तेज हवा से लोग ठिठुर रहे हैं.
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने ठंड से बचने के उचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं.
  • डीएम आदर्श सिंह ने एसडीएम नवाबगंज के साथ रैन बसेरों का जायजा लिया.
  • रेलवे स्टेशन पहुंचकर डीएम ने कंबल वितरित किया.
  • जिले के सभी तहसीलों में 150 से अधिक कंबल वितरित किए जा चुके हैं.
  • नगर पंचायत और ग्रामीण स्तर पर अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर में बिगड़ा मौसम का मिजाज, रुक-रुककर हो रही बारिश

बारिश और तेज हवा के साथ बढ़ी हुई ठंड को ध्यान में रखते हुए डीएम ने प्राथमिक स्तर के विद्यालयों को 14 दिसंबर यानी शनिवार तक बंद रखने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details