बाराबंकी:बारिश और तेज हवा के कारण ठंड बढ़ गई है. मुख्यमंत्री के ठंड से बचाव के निर्देश पर डीएम ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया और कंबल बांटे. अलाव जलाने की भी व्यवस्था जिले भर में सुनिश्चित की गई. सभी नगर पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव और कंबल बांटने की व्यवस्था की गई है.
ठंड के मद्देनजर डीएम ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण
- रुक-रुककर हो रही बारिश ने गलन बढ़ा दी है. वहीं तेज हवा से लोग ठिठुर रहे हैं.
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने ठंड से बचने के उचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं.
- डीएम आदर्श सिंह ने एसडीएम नवाबगंज के साथ रैन बसेरों का जायजा लिया.
- रेलवे स्टेशन पहुंचकर डीएम ने कंबल वितरित किया.
- जिले के सभी तहसीलों में 150 से अधिक कंबल वितरित किए जा चुके हैं.
- नगर पंचायत और ग्रामीण स्तर पर अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था की गई है.