बाराबंकी :जिले में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की समय पर स्कूल न पहुंचने की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नया फरमान जारी किया है. इसके तहत सभी शिक्षकों को अपने स्कूल पहुंचकर प्रार्थना के समय पूरे स्टाफ की ग्रुप फोटो खींचकर विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करनी होगी. ऐसा न करने वाले शिक्षकों का वेतन काटने के आदेश बीएसए को दिए गए हैं. जिला प्रशासन के इस फरमान से लापरवाह शिक्षकों में हड़कम्प मचा हुआ है.
लापरवाह शिक्षकों में मचा हड़कंप
- समय पर स्कूल न पहुंचने की शिक्षकों की आदस सी बन गई है.
- प्रशासन ने शिकायतों के आधार पर जांच कराई तो इसका खुलासा हुआ.
- जांच में खुलासा हुआ कि तमाम शिक्षक राजधानी लखनऊ से सटे होने के चलते वहीं रहते हैं और नियुक्ति बाराबंकी में करा रखी है.
- ये शिक्षक स्कूल भी कम आते हैं इसके अलावा तमाम शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते है.