उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: जिला प्रशासन के इस फरमान से शिक्षकों में मचा हड़कंप

बाराबंकी में समय पर स्कूल न पहुंचने वाले लापरवाह शिक्षकों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने फरमान जारी किया है. इसके तहत सभी परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को सुबह प्रार्थना के समय स्कूल स्टाफ की सेल्फी खींचकर विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करनी होगी.

जिला प्रशासन शिक्षकों उपस्थिति को लेकर सख्त.

By

Published : May 16, 2019, 11:03 PM IST

बाराबंकी :जिले में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की समय पर स्कूल न पहुंचने की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नया फरमान जारी किया है. इसके तहत सभी शिक्षकों को अपने स्कूल पहुंचकर प्रार्थना के समय पूरे स्टाफ की ग्रुप फोटो खींचकर विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करनी होगी. ऐसा न करने वाले शिक्षकों का वेतन काटने के आदेश बीएसए को दिए गए हैं. जिला प्रशासन के इस फरमान से लापरवाह शिक्षकों में हड़कम्प मचा हुआ है.

जिला प्रशासन शिक्षकों उपस्थिति को लेकर सख्त.

लापरवाह शिक्षकों में मचा हड़कंप

  • समय पर स्कूल न पहुंचने की शिक्षकों की आदस सी बन गई है.
  • प्रशासन ने शिकायतों के आधार पर जांच कराई तो इसका खुलासा हुआ.
  • जांच में खुलासा हुआ कि तमाम शिक्षक राजधानी लखनऊ से सटे होने के चलते वहीं रहते हैं और नियुक्ति बाराबंकी में करा रखी है.
  • ये शिक्षक स्कूल भी कम आते हैं इसके अलावा तमाम शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते है.

जल्द ही शासन परिषदीय स्कूलों में बायोमैट्रिक सिस्टम लागू कराने जा रहा है. बायोमैट्रिक सिस्टम लागू हो जाने से इन शिक्षकों को समय पर स्कूल पहुंचना होगा. उस वक्त समस्या न खड़ी हो लिहाजा अभी से इनकी आदत बदलने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस आदेश के लागू होने के पहले ही दिन 579 शिक्षकों की लापरवाही सामने आ गई और वे समय पर स्कूल नहीं पहुंचे. जिसके चलते उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश बीएसए वीपी सिंह को दिए गए हैं.

- मेधा रूपम, सीडीओ, बाराबंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details