बाराबंकी : सिरौलीगौसपुर तहसील का सदेवां गांव आने जाने का रास्ता न होने से विकास से कोसों दूर था. गांव तक पहुंचने के लिए किसी भी तरफ से आने पर लोगों को नदी को पार करना होता था. नदी पर कोई पुल न होने से लोगों को किसी तरह जान को खतरे में डालकर काफी घूमकर जाना होता था. इसी रास्ते पर तुरकनी, किठूरी, जलालपुर समेत दर्जन भर गांव का रास्ता है.
उपमुख्यमंत्री ने बाराबंकी को दिया करीब 40 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा - etv bharat
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में करीब 40 करोड़ की 21 परियोजनाओं का लोकार्पण किया है. इन परियोजनाओं में कल्याणी और रारी नदी पर बनने वाले दो बड़े पुल भी शामिल हैं.
कुछ ऐसा ही हाल बनीकोडर ब्लॉक के दुल्लापुर गांव का है. यहां रारी नदी पर पुल न होने से लोगों को खासी परेशानी होती थी. दशकों से यहां पुल बनाये जाने की मांग ग्रामीण कर रहे थे. दरियाबाद विधानसभा के भाजपा विधायक सतीश शर्मा की पहल पर सरकार ने इन परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है.
करोड़ों की लागत से बनने वाली इन परियोजनाओं के निर्माण के बाद क्षेत्र का बहुमुखी विकास होने की बात कही जा रही है. इन योजनाओं की मंजूरी से क्षेत्र की जनता में खासा उत्साह है. फिलहाल दोनों पुलों के निर्माण के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने शिलान्यास कर दिया है. साथ ही डेढ़ दर्जन दूसरी परियोजनाओं का भी लोकार्पण भी किया है.