बाराबंकी: जिले में कृषि विभाग ने पेस्टिसाइड्स बिक्री के लिए नए नियम बनाए हैं. इन नियमों के मुताबिक अब कोई भी दुकानदार बिना डिग्री के पेस्टिसाइड्स नहीं बेच सकेगा. कम पढ़े-लिखे पुराने दुकानदारों का लाइसेंस भी तभी रिनुअल किए जाएंगे जब उनके पास डिप्लोमा होगा. पेस्टिसाइड्स बेचने वाले दुकानदार बेरोजगार न हों, इसके लिए शासन ने इनको डिप्लोमा करने का मौका दिया है. खास बात यह है कि विभाग खुद इनको प्रशिक्षित कर रहा है. विभाग के नियमों के मुताबिक साल भर की ट्रेनिंग के बाद इनकी परीक्षा होगी और पास होने पर ही इनको डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
- कृषि विभाग ने पेस्टिसाइड्स बिक्री के लिए नए नियम लागू किए हैं.
- जिसके तहत अब एग्रिकल्चर विषय में डिग्री धारकों या फिर साइंस ग्रेजुएट को ही लाइसेंस दिया जाएगा.
- जिले में करीब 450 पेस्टिसाइड्स डीलर्स ऐसे हैं, जो महज 10वीं और 12वीं ही पास हैं.
- नए नियमों के अनुसार इनके पास कृषि संबंधी कोई भी रसायन या दवाई बेचने की योग्यता नहीं है.
- विभाग इन्हें खेती की नई-नई तकनीकों और रसायनों से प्रशिक्षित कर इन्हें दुकान चलाने के काबिल बना रहा है.