उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाराबंकी: आरक्षण की मांग को लेकर मुस्लिम पसमांदा समाज का प्रदर्शन

By

Published : Dec 15, 2019, 1:16 PM IST

आरक्षण की मांग को लेकर मुस्लिम पसमांदा समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने धार्मिक प्रतिबंध हटाकर मुस्लिम अनुसूचित जातियों को आरक्षण मिलने की मांग की.

ETV BHARAT
मुस्लिम पसमांदा समाज का विरोध प्रदर्शन

बाराबंकी:ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से धार्मिक प्रतिबंध हटाकर मुस्लिम अनुसूचित जातियों को आरक्षण देने की मांग की है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राइन का कहना है कि हिंदू, सिख और बौद्ध अनुसूचित जातियों की तरह मुस्लिम अनुसूचित जातियों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए.जिससे समाज में समानता का संदेश जाएगा.

मुस्लिम पसमांदा समाज का विरोध प्रदर्शन
आरक्षण की मांग पर अड़े पसमांदा मुस्लिम समाज
  • मुस्लिम पसमांदा समाज ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
  • आरक्षण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है.
  • प्रदर्शनकारियों का आरोप सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है.
  • धार्मिक प्रतिबंध हटाकर मुस्लिम अनुसूचित जातियों को आरक्षण मिले.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

संविधान के अनुसार पसमांदा यानी पिछड़े व्यक्ति को आर्थिक आधार पर जीवन स्तर उठाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई हैं. लेकिन अफसोस है कि आज भी मुस्लिम पसमांदा समाज को आरक्षण की व्यवस्था का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
- मो. वसीम राइन, प्रदेश अध्यक्ष, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details