उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव

बाराबंकी में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

Etv bharat
मॉर्निंग वॉक पर निकले लॉ ग्रेड्यूएट युवक का रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव

By

Published : Nov 26, 2022, 5:08 PM IST

बाराबंकीः जिले में घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का रेलवे ट्रैक के किनारे कटा हुआ शव मिला. मृतक युवक लॉ ग्रेजुएट (law graduate) था. वह जल्द ही वकालत शुरू करने वाला था. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शनिवार सुबह नगर कोतवाली के सफेदाबाद कोका कोला फैक्ट्री के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया. तलाशी में मिले कागजों के आधार पर युवक की शिनाख्त हुई.

मृतक की पहचान बलिया जिले के भीमपुरा थाना के अमावी निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है. वह अपने छोटे भाई के साथ लखनऊ के चिनहट में चाचा डॉ. छोटेलाल के यहां पिछले तीन वर्षों से रह रहा था. अमित ने चाचा के यहां रहकर सिटी लॉ कालेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की थी.

चाचा डॉ छोटेलाल ने बताया कि अमित रोज मॉर्निंग वॉक पर जाता था. शनिवार को भी सुबह वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकल गया था.थोड़ी देर बाद पुलिस ने उसकी मौत की खबर दी.चाचा ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नही थी.वह रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा उनकी समझ मे नही आ रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः राजश्री बोस का ऐलान, छह दिसंबर को मथुरा की शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़कर रहेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details