उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: किशोरी का घर में लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - बाराबंकी क्राइम खबर

यूपी के बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. किशोरी का शव उसके घर में लटकता हुआ पाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

किशोरी का घर में लटका मिला शव
किशोरी का घर में लटका मिला शव

By

Published : Jun 21, 2020, 1:05 AM IST

बाराबंकी:जिले में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. किशोरी का शव उसके घर में लटकता हुआ पाया गया. पिता ने घर में चोरी की बात कहते हुए किशोरी की मौत पर संदेह जताया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

जिले की हैदरगढ़ कोतवाली के बारा गांव का रहने वाला लाल बहादुर पाल ग्रामांचल इंटर कॉलेज में बतौर गार्ड की नौकरी करता है. रात साढ़े सात बजे से सुबह साढ़े सात बजे तक उसकी ड्यूटी रहती है. शनिवार को सुबह उसके परिवार के लोग स्कूल पहुंचे और उन्होंने उसे बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री का घर में रस्सी के फंदे से लटका शव मिला है.

लाल बहादुर ये सुनते ही घर पहुंचा तो उसे घर का सामान अस्त व्यस्त मिला और उसकी बेटी का शव लटक रहा था. लाल बहादुर ने बताया कि वो रोज अपनी ड्यूटी पर चला जाता है. घर में उसकी पत्नी और चार बच्चे रहते थे. मृतक बेटी कक्षा दस की छात्रा थी. लाल बहादुर के मुताबिक उसकी पत्नी बीमार थी.

मृतक किशोरी के पिता ने बताया कि उसके घर में चोरी हुई है. घर में रखे पत्नी के पायल और कान के टॉप्स समेत पांच सौ रुपये गायब हैं. ग्रामीणों के मुताबिक किशोरी के फंदे से लटकने की स्थिति फांसी को लेकर संदेह उत्पन्न कर रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details