उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बारिश से बर्बाद किसानों की फसल के आंकलन में जुटा कृषि विभाग - बारिश से फसल बर्बाद

यूपी के बाराबंकी में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते किसानों की तिलहन और दलहन की फसलें बर्बाद हो गई हैं. किसानों का कहना है कि बारिश से फसल बर्बाद होने के बाद उनकी उम्मीद सरकार से ही है.

etv bharat
बारिश के चलते किसानों की फसलें बर्बाद.

By

Published : Jan 18, 2020, 5:22 PM IST

बाराबंकीः जिले में बीते दिनों लगातार हुई बारिश से आलू के साथ ही तिलहन में सरसों और दलहन में चना, मटर, मसूर समेत कई फसलों को नुकसान पहुंचा है. आलू के खेतों में पानी भरने से उसके सड़ने की आशंका से किसान परेशान हैं. वहीं फूल ले चुकी सरसों, खेतों में गिरकर बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है. सफेद मटर भी बारिश के चलते 50 फीसदी तक बर्बाद हो गई है.

बारिश के चलते किसानों की फसलें बर्बाद.

आलू की फसल नुकसान का सीधा असर बाजारों में देखने को मिला. बारिश के चलते आलू की खोदाई न होने से बाजार में आलू प्रति किलो 25 रुपये तक बिक रहा है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फसलों के हुए नुकसान का आंकलन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. वहीं किसानों का कहना है कि बारिश से फसल बर्बाद होने के बाद उनकी उम्मीद सरकार से है. अब सरकार ही कुछ मदद करे.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: किशोर न्याय अधिनियम के प्रति जागरूकता की मुहिम शुरू

वहीं जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जनपद में गेहूं, सरसों और आलू की फसलें, फसल बीमा के अंतर्गत आच्छादित हैं. जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करा रखा है. उनके लिए हमने टोल फ्री नंबर जारी किया है. किसान जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में आकर, कार्यालय उपनिदेशक में आकर या जिस बैंक से बीमा लिया है, वहां जाकर एप्लीकेशन दे सकते हैं. संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल जिले में बारिश से ज्यादा नुकसान नहीं दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details