बाराबंकी:बराबंकी की अदालत ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एम्बुलेंस रजिस्ट्रेशन के मामले में बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को आगामी 14 जून को तलब किया. कोर्ट ने इसके लिए ‘वारंट बी’ जारी किया है.
बीती 31 मार्च को पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को जिस एम्बुलेंस से मोहाली कोर्ट ले जाया गया था. उसका रजिस्ट्रेशन बाराबंकी से हुआ था. एम्बुलेंस के चर्चा में आने के बाद सूबे में हड़कंप मच गया था. बाराबंकी के संभागीय परिवहन विभाग में तो खलबली मच गई. दस्तावेजों की जांच की गई. एम्बुलेंस का 2012 से रिनिवल ही नहीं कराया गया था.
पड़ताल में वाहन स्वामी की आईडी निकली फर्जी
पड़ताल शुरू हुई तो ये रफीनगर मोहल्ले की डॉ. अलका रॉय के नाम से एम्बुलेंस पंजीकृत मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को उस वोटर आईडी पर दर्ज नाम की महिला नहीं मिली. इसके बाद तो मानो एआरटीओ विभाग का पसीना छूट गया.
एआरटीओ ने दर्ज कराया था मुकदमा
एआरटीओ पंकज सिंह ने इस मामले में मऊ निवासी डॉ. अलका राय के खिलाफ नगर कोतवाली में क्राइम नम्बर 369/21 पर 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. उसके बाद एक एसआईटी टीम का भी गठन किया गया था.