बाराबंकी:जिले में जहां अस्पताल में 16 मार्च को भर्ती हुए कोरोना वायरस के संदिग्ध की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उसे घर भेज दिया गया है. वहीं, मंगलवार शाम को एक ओर वायरस का संदिग्ध आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
कोरोना वायरस से संक्रमित की रिपोर्ट नेगेटिव 16 मार्च को कोरोना से संक्रमित एक संदिग्ध को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. जिसका सैंपल लखनऊ लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया था. मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में बताया गया कि संदिग्ध पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद मरीज का दूसरा सैंपल लेकर उसे घर भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:कोरोना का खौफ : 372 सालों में दूसरी बार 15 दिन के लिए बंद हुआ ताजमहल
वहीं मंगलवार शाम डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने सूचना विभाग की ओर से संचालित व्हाट्सएप समूह में सूचना प्रेषित की. एक और व्यक्ति जो विदेश से आया है. उसमें कोरोना से संक्रमित होने के लक्षण पाए गए और वह संदिग्ध है. उसको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. साथ ही टेस्ट के लिए उसका सैंपल भेज दिया गया है.
डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने बताया है कि जिले में इस वायरस से लड़ने की जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी तरीके से किया जा रहा है. इसमें जिले के 2 मेडिकल कॉलेजों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है. सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं. वह अपने यहां आने वाले मरीजों को ध्यान से देखें और जिस किसी में भी कोरोना के लक्षण हो उन्हें तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करते हुए सुपुर्द करें.