उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग: मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पलटवार - पीएल पुनिया का मॉब लिंचिंग पर बयान

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने मॉब लिंचिंग पर मोहन भागवत के बयान पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि जिनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी जा रही है, क्या उनका भागवत जी बचाव करेंगे.

कांग्रेस प्रवक्ता पीएल पूनिया.

By

Published : Oct 9, 2019, 1:06 PM IST

बाराबंकी: संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा मॉब लिंचिंग को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी जा रही है, क्या उनका भागवत जी बचाव करेंगे. उन्होंने कहा कि तकनीकी आधार पर इस कृत्य का बचाव करना कहां तक सही है.

मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता का पलटवार.

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा कि मॉब लिंचिंग अपने आप में आपराधिक कृत्य है, उसे किसी भी प्रकार से जस्टिफाइड नहीं किया जा सकता है. पुनिया ने कहा कि मॉब लिंचिंग शब्द हो सकता है कि वेस्टर्न कंट्री से आया हो, लेकिन भीड़ हत्या किसी भी प्रकार से सही नहीं है.

उन्होंने कहा कि तकनीकी आधार पर इस कृत्य का बचाव करना कहां से सही है. पीट-पीटकर लोगों की हत्या हो रही है तो क्या उसका बचाव करेंगे भागवत जी. बताते चलें कि विजयदशमी के दिन मंगलवार को नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि मॉब लिंचिंग पश्चिमी तरीका है और भारत के परिप्रेक्ष्य में इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details