बाराबंकी : कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार से 40 दिनों तक गांव- गांव जाकर किसानों की समस्याओं से रूबरू होंगे. यही नहीं इसके लिए पार्टी ने खास फार्म भी छपवाए हैं. कार्यकर्ता इन फार्म को भरेंगे और करीब 2.76 करोड़ फार्म भरकर पहले तहसील दिवस पर आंदोलन होगा. इसके बाद विधानसभा के घेराव की भी रणनीति है. गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बाराबंकी में 6 किसानों से बात कर यह फार्म भरकर इस कैम्पैन की शुरुआत कर दी है.
कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. 40 दिन तक चलने वाले इस अभियान में कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों से उनकी समस्याएं पूछकर पार्टी द्वारा छपवाए गए फार्म में दर्ज करेंगे. इस अभियान को सफल बनाने के लिए करीब 12 हजार नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी. साथ ही करीब 55 लाख परिवारों से मिलकर रोजाना ढाई लाख फार्म भरवाए जाएंगे.