बाराबंकी: जिले में हो रहे 21 अक्टूबर के उपचुनाव में फर्जी मतदान की शिकायत मिली. दरअसल जिले के जैदपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में सोमवार को प्रशासन की भाग दौड़ शुरू हो गई जब एक गांव से फर्जी मतदान की शिकायत मिली. शिकायत मिलने पर जिले के आला अधिकारी सहित भाजपा के विधायक मौके पर पहुंच गए तब जाकर मामला शान्त हुआ और मतदान शुरू हुआ.
जिले से मिली फर्जी मतदान की शिकायत
जिले के विकासखंड सिद्धौर के ग्राम सुस्वाई के बूथ पर सुबह से सब ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन दोपहर होते-होते वहां फर्जी मतदान की शिकायत मिलने लगी. फर्जी मतदान की शिकायत पर जिले के अपर जिलाधिकारी सन्दीप गुप्ता पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले को शान्त कराया और मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से शुरू करवाया.