उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: फर्जी मतदान की सूचना पर हंगामा, सपा-बीजेपी आमने-सामने

बाराबंकी में उपचुनाव के दौरान फर्जी मतदान की शिकायत मिली, जिसके बाद बूथ पर हंगामा होने लगा. जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवा कर मतदान शुरू करवाया. इस दौरान भाजपा के रामनगर विधानसभा से विधायक शरद कुमार अवस्थी भी पहुंचे, जिन्होंने लोगों से निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.

उपचुनाव में फर्जी मतदान.

By

Published : Oct 21, 2019, 6:50 PM IST

बाराबंकी: जिले में हो रहे 21 अक्टूबर के उपचुनाव में फर्जी मतदान की शिकायत मिली. दरअसल जिले के जैदपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में सोमवार को प्रशासन की भाग दौड़ शुरू हो गई जब एक गांव से फर्जी मतदान की शिकायत मिली. शिकायत मिलने पर जिले के आला अधिकारी सहित भाजपा के विधायक मौके पर पहुंच गए तब जाकर मामला शान्त हुआ और मतदान शुरू हुआ.

उपचुनाव में फर्जी मतदान.

जिले से मिली फर्जी मतदान की शिकायत
जिले के विकासखंड सिद्धौर के ग्राम सुस्वाई के बूथ पर सुबह से सब ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन दोपहर होते-होते वहां फर्जी मतदान की शिकायत मिलने लगी. फर्जी मतदान की शिकायत पर जिले के अपर जिलाधिकारी सन्दीप गुप्ता पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले को शान्त कराया और मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से शुरू करवाया.

इसे भी पढ़ें- ...लोकतंत्र के प्रति इस दिव्यांग महिला के जज्बे को देख आप भी हो जाएंगे हैरान

शरद कुमार ने लोगों से निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील
वहीं सूचना पर भाजपा के रामनगर विधानसभा से विधायक शरद कुमार अवस्थी भी पहुंचे. शरद अवस्थी ने बताया कि यहां के ग्राम प्रधान समाजवादी पार्टी के पक्ष में फर्जी वोटिंग करवा रहे थे. इसी बात को लेकर यहां भाजपा कार्यकर्ताओं से कहासुनी हुई. हालांकि मामला शांत होने के बाद शरद कुमार ने लोगों से निष्पक्ष मतदान की अपील करते हुए निर्भीक होकर मतदान करने को कहा. वहीं मतदान के बाद प्रशासन को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details