उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बनारस से जयपुर लौट रहे रत्न व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यूपी के बाराबंकी जिले में बनारस से जयपुर लौट रहे एक रत्न व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक मरुधर एक्सप्रेस से जयपुर जा रहे थे. तभी रुदौली स्टेशन पर उनकी तबियत खराब हो गई. वहीं जब उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

etv bharat
मृतक का भाई रवि माहेश्वरी.

By

Published : Feb 27, 2020, 10:56 PM IST

बाराबंकी: बनारस से जयपुर लौट रहे एक रत्न व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हैरानी की बात यह कि मृतक का सोने का ब्रेसलेट, सोने की चेन, हीरे और सोने की कई अंगूठियां भी शरीर से गायब हैं. यही नहीं तकरीबन 12 हजार रुपये भी गायब हैं. मृतक के भाई के मुताबिक व्यवसाय के सिलसिले में भाई का बनारस आना जाना लगा रहता था. रास्ते में न जाने उनके साथ क्या हुआ कुछ पता नहीं है.

रत्न व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

बता दें कि जौहरी बाजार जयपुर के रहने वाले नग व्यवसाई राजेश महेश्वरी बीते 24 फरवरी को व्यवसाय के सिलसिले में बनारस आए थे. यहां से वह 26 फरवरी को मरुधर एक्सप्रेस के B-1 कोच में बैठकर वापस जयपुर लौट रहे थे. रुदौली के पास जब ट्रेन पहुंची, तो बाराबंकी जीआरपी को कंट्रोल रूम ने व्यवसायी की तबीयत खराब होने की खबर दी. ट्रेन जैसे ही बाराबंकी स्टेशन पहुंची तो जीआरपी ने बेहोश राजेश माहेश्वरी को उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर जयपुर से व्यवसायी के भाई रवि माहेश्वरी समेत कई लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए. नगर कोतवाल और सीओ सिटी ने भी मामले की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में हिंसक घटना के बाद बाराबंकी में पुलिस ने किया पैदल मार्च

मृतक के भाई रवि माहेश्वरी ने बताया कि उनके भाई का व्यवसाय के सिलसिले में बनारस आना जाना लगा रहता था. उनके साथ क्या हुआ इसकी जानकारी उन्हें नहीं. उन्होंने बताया कि भाई के पास 12 हजार रुपये नगद, हाथ में सोने का ब्रेसलेट ,गले में सोने की जंजीर, हीरे और सोने की कई अंगूठियां पहने थे लेकिन यह सब कुछ नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details