बाराबंकी: बनारस से जयपुर लौट रहे एक रत्न व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हैरानी की बात यह कि मृतक का सोने का ब्रेसलेट, सोने की चेन, हीरे और सोने की कई अंगूठियां भी शरीर से गायब हैं. यही नहीं तकरीबन 12 हजार रुपये भी गायब हैं. मृतक के भाई के मुताबिक व्यवसाय के सिलसिले में भाई का बनारस आना जाना लगा रहता था. रास्ते में न जाने उनके साथ क्या हुआ कुछ पता नहीं है.
बता दें कि जौहरी बाजार जयपुर के रहने वाले नग व्यवसाई राजेश महेश्वरी बीते 24 फरवरी को व्यवसाय के सिलसिले में बनारस आए थे. यहां से वह 26 फरवरी को मरुधर एक्सप्रेस के B-1 कोच में बैठकर वापस जयपुर लौट रहे थे. रुदौली के पास जब ट्रेन पहुंची, तो बाराबंकी जीआरपी को कंट्रोल रूम ने व्यवसायी की तबीयत खराब होने की खबर दी. ट्रेन जैसे ही बाराबंकी स्टेशन पहुंची तो जीआरपी ने बेहोश राजेश माहेश्वरी को उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर जयपुर से व्यवसायी के भाई रवि माहेश्वरी समेत कई लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए. नगर कोतवाल और सीओ सिटी ने भी मामले की जानकारी ली.