बाराबंकी: जिले में भाभी से अवैध संबंध के बाद शादी में रोड़ा बन रहे बड़े भाई को एक कलयुगी भाई ने निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने संदेह और साक्ष्यों के आधार पर जब छानबीन शुरू की तो इस हत्या का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई और भाभी को जेल भेज दिया है.
बाराबंकी: भाभी के प्यार में फंसे भाई ने सगे बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल भाभी के साथ अवैध संबंध के बाद शादी में रोड़ा बन रहे भाई को सगे भाई ने मौत के घाट उतार दिया.
कांसेप्ट इमेज.
शादी में रोड़ा बन रहे भाई की हत्या
- नगर कोतवाली में तीन दिन पहले एक युवक का शव उसके घर से दूर झाड़ियों में पड़ा मिला था.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, सर्विलांस और डॉग स्क्वायड टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किये थे.
- पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से पूछताछ शुरू की तो सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ.
- दरअसल भाभी से अवैध संबंध के बाद शादी में रोड़ा बन रहे भाई की हत्या कर दी गई थी.
मृतक की पत्नी का संबंध उसके देवर के साथ था. शादी में रोड़ा बन रहे भाई को भाभी और भाई ने मिलकर हत्या कर दी.
-आरएस गौतम, एएसपी, बाराबंकी