उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी : होली से पहले बड़े भाई ने छोटे भाई संग खेली खून की होली

बाराबंकी में जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई का कत्ल कर दिया. दरअसल बड़ा भाई अपनी पुश्तैनी जमीन बेचना चाह रहा था, जिसपर छोटा भाई उसे समझाने पहुंचा. वहां दोनों के बीच फिर विवाद हो गया और बड़े भाई ने अपने बेटों संग मिलकर छोटे भाई की जान ले ली. पुलिस ने कातिल भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

खून की होली

By

Published : Mar 20, 2019, 2:37 PM IST

बाराबंकी : होली से ठीक एक दिन पहले एक भाई ने अपने सगे भाई के साथ मौत की होली खेली. जमीनी विवाद में बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई का कत्ल कर रिश्तों को कलंकित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है.

खून की होली

घटना जिले के बदोसराय थाना क्षेत्र में मरौचा गांव की है. यहां बुधवार सुबह एक भाई ने अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी. दरअसल टिकैतनगर नगर थाने के सिहौली के रहने वाले तिलकराम आज बदोसराय थाने के मरौचा गांव में अपने बड़े भाई रामधन को समझाने आए थे. रामधन अपनी पैतृक जमीन बेचना चाह रहा था, लेकिन तिलकराम नहीं चाहता था कि वो जमीन बेचे. इसी बात को लेकर तिलकराम अपने साथी रामनरेश के साथ मरौचा गांव में रह रहे बड़े भाई रामधन को समझाने आया था. इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया और रामधन ने अपने बेटों के साथ मिलकर तिलकराम पर बांके से हमला बोल दिया और उसपर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामधन को हिरासत में लिया है, जबकि उसके दो बेटों की तलाश की जा रही है. रामनगर सीओ पवन गौतम ने बताया कि तिलकराम और उसके भाई के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. इसी बीच बड़े भाई ने जमीन बेचने की बात कही, तो छोटा भाई उसे समझाने आया था कि वह जमीन न बेचे. इस बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया और बड़े भाई ने छोटे भाई का कत्ल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details