बाराबंकी: जिले के रामनगर में सोमवार को बसपा का विचार संगोष्ठी सम्मेलन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा शामिल हुए. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly elections 2022) को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ब्राह्मण वोट बैंक बढ़ाने की जुगत में लगी हुई हैं. उत्तर प्रदेश में उन्होंने ब्राह्मण वर्ग को साधने की जिम्मेदारी सतीश चंद्र मिश्रा को दी है.
बसपा के विचार संगोष्ठी सम्मेलन में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हुआ. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने यहां बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी सरकार में ब्राह्मण समाज का सबसे ज्यादा उत्पीड़न किया गया. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने समाजवादी पार्टी की तर्ज पर काम करते हुए ब्राह्मण व दलित समाज के लोगों को जमकर प्रताड़ित किया. किसी का मकान उजाड़ा गया तो किसी की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. फर्जी एनकाउंटर करके ब्राह्मण समाज के लोगों को मारा जा रहा है. जैसे कि कानपुर का बिकरू कांड के आरोपी को बांधकर गाड़ी पलट कर मार दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- मायावती के दलित वोट पर बीजेपी की नजर, पार्टी नेतृत्व ने बनायी ये रणनीति