उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: पेड़ से लटका मिला युवक का शव - बाराबंकी पुलिस

यूपी के बाराबंकी में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. परिजनों के मुताबिक, युवक कल शाम से लापता था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दरियाबाद पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा.

पेड़ से लटका मिला युवक का शव
पेड़ से लटका मिला युवक का शव

By

Published : Feb 17, 2021, 10:52 PM IST

बाराबंकी: जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र के इटोरा गांव में बुधवार सुबह आम के बाग में पेड़ से लटका युवक का शव मिला. सुबह खेतों पर गए ग्रामीणों ने शव को देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंचकर दरियाबाद पुलिस ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा.

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक उमेश यादव कल शाम से लापता था. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. युवक के परिजनों ने बताया उससे किसी का कोई विवाद भी नहीं था. सूचना पर मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी रामसनेहीघाट पंकज सिंह भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या लग रही है. पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details