उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एबीवीपी और भाजपा के ऊपर जेएनयू हिंसा का आरोप लगाना गलत: बीजेपी सांसद

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर भाजपा के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हुए अल्पसंख्यकों को संरक्षण और नागरिकता प्रदान करने के लिए बनाया गया है.

etv bharat
भाजपा सांसद पहुंचे बाराबंकी.

By

Published : Jan 8, 2020, 4:39 PM IST

बाराबंकी: पार्टी के कार्यक्रम में जिले में पहुंचे मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि नागरिकता संशोधन बिल अब कानून बन गया है. यह कानून बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हुए अल्पसंख्यकों को संरक्षण और नागरिकता प्रदान करने के लिए बनाया गया है. इस कानून से भारत के किसी नागरिक को कोई समस्या नहीं है. जेएनयू हिंसा मामले पर बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि जेएनयू हिंसा का आरोप बीजेपी और एबीवीपी पर लगाना सरासर गलत है.

भाजपा सांसद पहुंचे बाराबंकी.

सांसद कौशल किशोर ने कहा कि प्रियंका जी और समाजवादी पार्टी जान-बूझकर देश में भ्रम और अराजकता की स्थिति पैदा करना चाह रहे हैं. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उनको समझ नहीं है, जबकि वह लोग और उनकी पार्टी के लोग पार्लियामेंट में थे. बावजूद इसके भी अगर उनके समझ में बात नहीं आई है तो उन्हें राजनीति ही नहीं करनी चाहिए.

अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा NPR फॉर्म न भरने की बात कहने के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि जो फॉर्म नहीं भरना चाहते हैं, उनको फार्म भरवा कौन रहा है. किसी को जबरदस्ती फार्म कोई नहीं भरवा रहा है. हमारे देश का जो नागरिक हैं, वह इस देश का नागरिक रहेगा. एनआरसी के बारे में अभी फिलहाल कोई विचार नहीं है.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: बीजेपी विधायक और उनके गुर्गों की टोल प्लाजा कर्मियों के साथ दबंगई, वीडियो वायरल

जेएनयू हिंसा पर बोलते हुए भाजपा के सांसद ने कहा कि एबीवीपी और भाजपा के ऊपर हिंसा का आरोप लगाना गलत है. जेएनयू में कुछ लोग गैंग बनाकर रहते हैं और देशद्रोही नारे लगाते हैं. वहां पर पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षा थी, जिसके लिए पंजीकरण फार्म भरा जाना था. कुछ लोग छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से रोक रहे थे, इन्हीं लोगों ने नकाब पहनकर घटना को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details