उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बजट की खूबियों को गोष्ठी के माध्यम से बता रहे भाजता नेता

यूपी के बाराबंकी में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लाभकारी बताते हुए एक अभियान शुरू किया है. बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिलों में जाकर बजट की खूबियां बता रहे हैं. बाराबंकी नगर पालिका हॉल में आयोजित गोष्ठी में पहुंचे पार्टी के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने बजट में की गई घोषणाओं को विस्तार से समझाया.

Etv
बाराबंकी नगर पालिका हॉल में गोष्ठी का आयोजन.

By

Published : Mar 5, 2020, 7:25 AM IST

बाराबंकी:केंद्र और प्रदेश सरकारों द्वारा पेश किए गए बजट को लाभकारी बताते हुए भाजपा ने इसे आम-जनमानस तक पहुंचाने के लिए एक अभियान शुरू किया है. पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिलों में जाकर गोष्ठियों के जरिए कार्यकर्ताओं को बजट की खूबियां बता रहे हैं. बुधवार को बाराबंकी नगर पालिका हॉल में आयोजित गोष्ठी में पहुंचे पार्टी के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने बजट में की गई घोषणाओं को विस्तार से समझाया.

बाराबंकी नगर पालिका हॉल में गोष्ठी का आयोजन.

प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि मोदी और योगी सरकार के बजट गांव, गरीब, किसान और महिला कल्याण को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं. कार्यक्रम में मौजूद जिलाध्यक्ष और विधायकों ने भी बजट की खूबियां बताईं. बजट को लेकर आयोजित इस गोष्ठी के जरिये कार्यकर्ताओं को बजट के सारे पहलुओं से रूबरू कराया गया. पार्टी की मंशा है कि बजट की सारी बातें आम-जनमानस तक पहुंचे, ताकि विपक्षियों को करारा जवाब मिले. इसी उद्देश्य को लेकर पार्टी गोष्ठियां कर रही है.

इसे भी पढ़ें:-लोनी में है रामराज्य, यहां नहीं आ सकता कोरोना वायरस- BJP विधायक

पूर्व एमएलसी हर गोविंद सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता बजट की खास बातों को गांव-गांव तक ले जाएंगे. लोगों को अपनी पार्टी द्वारा उनके हित के लिए किए जा रहे कामों को प्रचारित और प्रसारित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details