बाराबंकी:भारत सरकार कौशल विकास के लिए पिछले कार्यकाल से ही प्रयासरत है. इस दिशा में अब बाराबंकी जिले के युवा बेहतर तरीके से काम भी कर रहे हैं. युवा जगह-जगह पर कैंप लगाकर अपने इस कौशल का प्रदर्शन भी कर रहे हैं, ताकि लोगों में इसकी जागरूकता फैल सके.
स्किल डेवलपमेंट से बढ़ेगा रोजगार-
- जो युवा पढ़े लिखे होने के बाद भी स्किल के अभाव से बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं, स्किल डेवलपमेंट से उनके लिए रोजगार के माध्यम खोले जाएंगे.
- कौशल विकास के युवाओं का कहना है कि अब वह दूसरे का बही खाता लिखने के बजाय, अपना बही खाता लिखेंगे.
- युवाओं का कहना है कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार भी आएगा और रोजगार का माहौल भी बनेगा.
आरसीटी के माध्यम से बच्चों को ट्रेनिंग-
- भारत सरकार की कौशल विकास योजना को बैंकों से जोड़ दिया गया है.
- बाराबंकी में बैंक ऑफ इंडिया की सहायता से आरसीटी के माध्यम से बच्चों को ट्रेनिंग दिलाई जा रही है.
- ट्रेनिंग के बाद स्वरोजगार करने के लिए बैंकों से आसानी से ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है.