उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुकानदारों ने 'प्लास्टिक हटाओ, देश बचाओ' रैली निकालकर किया जागरूक

दुकानदारों ने आज गणतंत्र दिवस मनाया. उन्होंने 'प्लास्टिक हटाओ, देश बचाओ' जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को इसके प्रयोग से होने वाले नुकसान बताए.

By

Published : Jan 26, 2021, 6:33 PM IST

दुकानदारों ने निकाली रैली.
दुकानदारों ने निकाली रैली.

बाराबंकी:दुकानदारों ने सोमवार को गणतंत्र दिवस मनाया. शहर के फुटपाथ और गुमटियों पर चाय, सब्जी और गारमेंट्स बेचने वाले छोटे दुकानदारों ने 'प्लास्टिक हटाओ, देश बचाओ' जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को इसके प्रयोग से होने वाले नुकसान बताए. नगर पालिका से शुरू हुई यह रैली शहर के छाया चौराहे पर समाप्त हुई. इस दौरान हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए दुकानदारों ने प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसानों से लोगों को जागरूक करते हुए इसका प्रयोग न करने की अपील की.


छोटे दुकानदारों की बड़ी पहल

प्लास्टिक का प्रयोग बैन होने के बावजूद भी अभी तमाम लोग इसके प्रेम से उबर नहीं पाए हैं. ऐसे लोग दुकानदारों से सामान लेते समय उसे प्लास्टिक की पन्नी में रखकर देने को कहते हैं. इस खतरनाक पन्नी का प्रयोग कर लोग इसे जहां-तहां फेंक देते हैं. यह पन्नी बायोडिग्रेडेबल नहीं है. साफ-सफाई के दौरान इसे कूड़े के ढेर में फेंक दिया जाता है, जिसे गोवंश खा लेती हैं. तमाम गोवंश तो इसके चलते अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

गणतंत्र दिवस पर लोगों से की अपील

इस बड़ी समस्या का एहसास छोटे दुकानदारों को भी है. गणतंत्र दिवस के मौके पर दुकानदारों ने शहरवासियों को जागरूक करने का फैसला किया और एक जागरूकता रैली निकाली. नगर पालिका से शुरू हुई यह जागरूकता रैली छाया चौराहे पर जाकर समाप्त हुई. रैली के दौरान दुकानदार हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे. दुकानदारों ने लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details