बाराबंकी: बढ़नी से लखनऊ जा रही बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस रविवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस के आगे बाएं से अचानक एक कार आ गई. चालक ने उसको बचाने की कोशिश की, जिससे बस अनियंत्रित हुई और उसके आगे जा रही एक डीसीएम से जा भिड़ी. अचानक हुए इस हादसे से बस में चीख पुकार और कोहराम मच गया. आनन फानन में घायलों को तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया. इस हादसे में 13 लोग बुरी तरह घायल हो गए. सूचना पर एडिशनल एसपी अभिषेक मिश्रा, सीओ सिटी नवीन कुमार जिला अस्पताल पहुंचे. घायलों के तुरंत इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए.
बता दें कि बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस रविवार को बढ़नी से 55 सवारी लेकर लखनऊ के लिए निकली थी. सवारियों में कई मुसाफिर नेपाल के रहने वाले थे. बस रात को बाराबंकी जिले के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर नगर कोतवाली के सफेदाबाद के पास पहुंची कि अचानक बाएं तरफ से एक कार सामने आ गई. कार को बचाने के चक्कर में बस चालक बस को सम्भाल नहीं सका. बस अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही डीसीएम से भिड़ गई.