उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहुत जल्द होगा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण: बाबा बलराम दास

हनुमानगढ़ी महंत बाबा बलराम दास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो सकती है तो अयोध्या की क्या बात है. अयोध्या में मंदिर निर्माण बहुत जल्द होगा.

राम मंदिर पर बाबा बलराम दास का बयान.

By

Published : Oct 13, 2019, 11:30 AM IST

बाराबंकी:अयोध्या के हनुमानगढ़ी महंत बाबा बलराम दास शुक्रवार को अपनी कुटी दुल्हादे पुर बाराबंकी आए. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. दुल्हादे पुर कुटी पर सैकड़ों बीघा जमीन राजा हड़हा के द्वारा दान दी गई है.

राम मंदिर पर बाबा बलराम दास का बयान.

बाबा बलराम दास बताते हैं कि यहां पर ठाकुर जी महाराज आए हुए थे और राजा हड़हा रियासत में वंशज नहीं चल रहा था. ठाकुर जी महाराज के आशीर्वाद से राजा हड़हा का वंशज चला फिर राजा हड़हा ने यह जमीन राम जानकी को दान दी और मंदिर भी बनवाया.

इसे भी पढ़ें- विद्युत मजदूर संघ का विरोध, बकाया वेतन देने की मांग

बहुत जल्द अयोध्या में मंदिर निर्माण होगा
बाबा बलराम दास ने बताया कि अयोध्या में मंदिर निर्माण बहुत जल्द होगा. जब कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो सकती है, तो अयोध्या की क्या बात है. अयोध्या में तो मुकदमा चल ही रहा है. वह भी अब मामला बिल्कुल नजदीक है. बहुत जल्द ही भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बनेगा ऐसा हम लोगों को विश्वास है.

सीएम ने भी कहा है जल्द ही खुशखबरी मिलेगी
आम जनमानस में कोर्ट के प्रति भी विश्वास है कि रामजन्म भूमि के पक्ष में ही फैसला होगा. बाबा बलराम दास ने बताया कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बताया है कि बहुत जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. तो मंदिर तो बन ही जाएगा.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या मुद्दे पर बोले पूर्व आईएएस अनीस अंसारी, कहा-सरकार को दे दी जाए विवादित जमीन

बाबा बलराम दास ने बताया इस दुल्हादे पुर कुटी से राष्ट्रीय स्तर के पहलवान निकले हुए हैं. यहीं से हमारे गुरुजी बाबा हरि शंकर दास भारत केसरी हुए. इनका भारत में कोई जोड़ नहीं था. इनकी सभी बड़े पहलवानों से कुश्ती हुई. बाबा हरि शंकर दास कभी किसी से कोई कुश्ती हारे नहीं, यह उनका यह रिकार्ड रहा. इस समय भी दुल्हादे पुर कुटी पर दांव पेच सिखाए जा रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर भले ही इस कुटी का कोई पहलवान न हो, लेकिन प्रदेश स्तर पर इस कुटी के पहलवान आज भी हैं.

बाबा बलराम दास जी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि एक बार इस कुटी के ठाकुर जी महाराज रामनगर गए हुए थे और बारिश का मौसम था, फसल तैयार खड़ी हुई थी. लोगों ने महाराज जी से कहा कि शायद अभी बारिश होगी और ओले भी पड़ेंगे. तभी बारिश होने लगी और ओले पड़ने लगे तो महाराज जी ने कहा ओले अभी बंद हो जाएंगे. ठाकुर जी का नाम लीजिए. इस पर लोगों ने ठाकुर जी से विनती की और ओले पड़ने बंद हो गए. तब से लोग आज भी जब वहां ओले पढ़ते हैं तो ठाकुर जी महाराज का नाम लिया जाता है और ओले पड़ने बंद हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details